How To Open Max Lab Franchise In India With Low Investment ?

Max Lab Franchise In India : जैसे जैसे जिंदगी आगे बढ़ती जा रही , वैसे वैसे बीमारिया भी बढ़ती जा रही है। कई लोग तो ऐसे होंगे जिनको डॉक्टर्स ने कई तरीके की जांच भी लिखी होगी , लेकिन समय की कमी की वजह से वो पूरा नहीं हो पता , और समय के साथ टालते हुए आगे चल के  गंभीर रूप ले लेती है , इस चीज़ से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसी ही कंपनी , जो आपको बिना कही जाये हुए ही आपके जांच को पूरा कर समय पर रिपोर्ट के साथ आपको एक डिजिटल रिपोर्ट भी आपको प्रदान करता है , हम बात कर रहे है Max Lab की , जो की आपको घर बैठे जांच और उसकी रिपोर्ट आपको टाइम पर प्रदा करने का ऑप्शन देता है। 

अगर आप अपना बिज़नेस Lab & Test फील्ड में शुरू करना चाहते है तो ये एक अच्छा ऑप्शन है आपके लिए। Max Lab , जो की Max Healthcare Institute की एक Subsidiary है , जिसकी मदत से आप घर बैठे अपना कोई भी टेस्ट करवा सकते जैसे खून , बलगम इत्यादि चीज़ो की। आप इनकी Franchise लेकर आप आसानी से इससे पैसे कमा सकते है। 

Max Lab क्या है ?

Max Lab , Max Healthcare द्वारा सुरु की गयी एक Healthcare Provider है , जिकी मदद से आप घर बैठे ही , डॉक्टर्स के द्वारा लिखी हुई हर जांच आप आसानी से करवा सकते है। Max Healthcare के 12 से भी ज्यादा Multispecialist हॉस्पिटल पुरे भारत में उपलब्ध है , जिनमे हर दिन एक लाख से भी ज्यादा जांच सफलतापूर्वक किये जाते है। अब तक इनके 20+ लैब्स उपलब्ध है पुरे इंडिया में जो की Max Hospital द्वारा Supported है। Max Lab काफी ज्यादा तेज़ी से अपने आप भारत के हर कोने में खुद को उपलब्ध करवाने की रह पर है। इनके Portfolio में 2700+ से भी ज्यादा Pathologist टेस्ट उपलब्ध है। 

How To Open Max Lab Franchise In India With Low Investment
How To Open Max Lab Franchise In India With Low Investment

Max Lab Franchise की जानकारी 

कंपनी का नाम Max Healthcare Institute
व्यव्साय की केटेगरी Hospital 
बिज़नेस की शुरुआत India
फ्रैंचाइज़ी का तरीका Lab
सक्रिय शहर20+
कितने आउटलेट है इंडिया में 20+
कुल लागत 50k to 2 Lakhs
मुनाफा होने का कुल समय 1 Years
Area Required 150-200 Sq ft

Max Lab Franchise Cost In India में कितनी है ?

Max Lab की Franchise लेने के लिए आपके पास कम से कम 50 हज़ार से लेकर 2 लाख तक की लागत होनी चाहिए। Max Lab की फ्रैंचाइज़ी आपको 3 साल के Agreement पर आपको दी जाएगी , जो की आगे Renew का ऑप्शन देती है। इसके साथ ही फ्रैंचाइज़ी ओनर को 30% की Royality Fees आपको देनी होगी , जो की महीने व साल के हिसाब से Agreement में आपको बताया जायेगा। Max Lab की Franchise फीस की बात करे तो वो 50000 रुपये है , इसके अलवा इसमें कोई भी अन्य लागत नहीं शामिल है। 

See also  Burger King Franchise Cost In India : कैसे खोले ,लागत ,लाभ ,मार्जिन जाने पूरी गाइड

Max Lab Franchise में Profit Margin कितना है ?

अगर अपने Max Lab की फ्रैंचाइज़ी लेने का फैसला कर चुके है , तो आपको अपनी लागत के हिसाब से आपको उसमे मिलने वाले Profit Margin के बारे में आपको पता होना अनिवार्य है। Max Lab की वेबसाइट के अनुसार आपको 35% की Profit मार्जिन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इनकी टीम के अनुसार आपकी लागत आपको पूर्ण रूप से 1 साल के अंदर ही आपको फ्रैंचाइज़ी के बिज़नेस  हो जाता है। 

Max Lab Franchise के लिए Apply कैसे करे ?

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए , आप निचे दिए हुए Steps को फॉलो कर आसानी से आप इसकी Franchise के लिए Apply कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको https://www.maxlab.co.in/business पर विजिट करे। 
  • वेबसाइट खुलने के बाद , आपको वेबसाइट को निचे की तरफ  जाये। 
  • निचे आपको एक Form देखने को मिलेगा , जिसमे आपको “Type of enquiry” का ऑप्शन मिलेगा। 
  • इस Option में आपको “Franchise Lab” का ऑप्शन आपको चुनना है। 
  • Select करने के बाद ध्यान से Form को सफलतापूर्वक भर कर Submit कर दे। 
  • Max lab की Franchise Team  आपसे जल्द ही संपर्क करेगी आपसे। 

Max Lab Franchise से Contact कैसे करे ?

Max Lab से Contact करने के लिए आप इनके Official Email Id helpdesk@maxlab.co.in पर मेल भेज सकते है।  इसके अलवा आप इनके व्हाट्सप्प नंबर 7982100200 पर वाहट्सएप्प या कॉल कर सकते है। इसके अलवा अगर आप Haryana में रहते है या उसके अस पास तो आप इनके headquatar पर विजिट कर सकते है जिसका Address 2nd floor Capital Cyber scape, Sector 59, Gurugram, Haryana 122102 है। 

Max Lab Franchise क्यों Choose करे ?

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी की सबसे छी बात ये है की ये पूरी फ्रैंचाइज़ी Max Healthcare द्वारा Supported है , जो की एक जनि मणि हॉस्पिटल चैन है। इसके साथ ही जितने Lab टेस्ट इनके पास उपलब्ध है उतना किसी  पैथोलॉजी के पास नहीं है , इनके पास 2700+ से भी ज्यादा टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध है। वैसे देखा जाये तो इनके Competition भी ज्यादा है जैसे की इनका Competitor Lal Path lab इत्यादि है। जिनकी पहुंच Lab से ज्यादा है , लेकिन ये एक ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई फ्रैंचाइज़ी और पैथोलॉजी है , जो की एक अच्छा फ्यूचर बिज़नेस ऑप्शन है। तो अगर आप काम इन्वेस्टमेंट में अपनी पैथोलॉजी का बिज़नेस suru करना कहते है तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

Conclusion

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जिसे आप काम लागत में सुरु कर सकते है। अगर बात करे बाकि पैथोलॉजी फ्रैंचाइज़ी की तो उसके लिए आपको ज्यादा लागत की जरुरत पड़ेगी। इस लेख में दिए हुए तरीके से आप आसानी से अपनी पैथोलॉजी की फ्रैंचाइज़ी शुरू कर सकते है। इसके अलवा आपको सुरु से शुरुआत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इनकी फ्रैंचाइज़ी मात्रा 150 से लेकर 500 स्क्वायर फ़ीट की जगह में सुरु कर सकते है।   

See also  Red Bucket Biryani Franchise : Cost , Investment ,Profit Margin [Step By Step Guide]

Frequently Asked Questions 

Max Lab की Franchise Cost कितनी है ?

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी Cost 50000 रुपये की है। 

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कितनी जगह की जरुरत है ?

Max lab की फ्रैंचाइज़ी होलने के लिए आपके पास 150 से लेकर 500 स्क्वायर फ़ीट की जगह होना अनिवार्य है। 

Max Lab की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद Training मिलेगी , और कहा मिलेगी ?

Max lab की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और ये ट्रेनिंग आपको दिल्ली में मिलेगी। 

Max lab की फ्रैंचाइज़ी में Profit Margin कितना है ?

Max Lab में आपको 35% की Profit margin देखने को मिलेगी। 


Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: