New Business Ideas 2024 : मात्र 500 रूपए लगाकर 1 लाख रूपए महीना कमाएं 

New Business Ideas 2024 : आज की पोस्ट मेरी अब तक की सबसे बेस्ट पोस्ट होने वाली है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं , क्योंकि आज मैं आपको जो बिजनेस आईडिया देने वाला हूं, यह बहुत ही यूनिक है, और मुझे पूरा भरोसा है कि अब तक आपने शायद इसके बारे में सुना भी नहीं होगा यह बिजनेस बिल्कुल नए जमाने वाला बिजनेस है जिसमें बहुत ज्यादा पोटेंशियल है।  

हर बिजनेस या फिर दुकान करने वाला आपका टारगेटेड कस्टमर होगा यह बिजनेस इतना सिंपल है।  कि ये पोस्ट के दो चार दिन के अंदर ही आप इसे शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसे आप मात्र Rs 4500 लगा कर के ही शुरू कर सकते हैं इसे शुरू करने में बस इतनी ही Rs 4500 की इन्वेस्टमेंट ही लगनी है इसके अलावा ना कोई दुकान, सामान, गाड़ी घोड़ा कोई तामझाम कुछ लगना ही नहीं है।  हां , मैं बस इतना कहूंगा कि एक बार आप इस बिजनेस को 10 , 15 दिन 20 दिन इसी तरह से कीजिए उसके बाद अगर आपको लगता है कि इसमें पोटेंशियल है तो फिर इसे आप पूरी तरह से ऑर्गेनाइज वे में अपनी कंपनी बनाकर अपनी टीम बनाकर प्रोफेशनली भी इसे बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।  

मैं आगे पूरा तरीका पूरी स्ट्रेटजी बताने वाला हूं , कि कैसे अगर आप इसे प्रोफेशनली अपनी कंपनी बनाकर भी शुरू करते हैं तो इसमें 2025 हज से ज्यादा की इन्वेस्टमेंट नहीं होनी है। हां एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि अभी इस बिजनेस को ना के बराबर लोग जानते हैं ऐसे में जो भी इस बिजनेस को अभी शुरू करेगा उसे इसका बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है आइए जान लेते हैं।

New Business Ideas क्या है ?

अभी हाल ही में मैं कुछ लोगों के साथ एक बर्थडे पार्टी में एक होटल में शामिल हुआ था।  तो वहां पर हमारे कई सारे ऑर्डर्स के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा वेट कराया कई सारे ऑर्डर्स तो ऐसे रहे , जो उन्होंने बोला कि अभी हम दे ही नहीं पाएंगे कुल मिलाकर हमारा एक्सपीरियंस वहां पर बहुत अच्छा नहीं रहा और लास्ट में फाइनली जब बेटर बिल लेकर के आए तो उनके साथ में मैनेजर भी आए।  उन्होंने हमसे ऑनलाइन रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट किया हमने बोला ठीक है कर देंगे पर हम में से किसी ने भी रिव्यू किया नहीं बोला अरे छोड़ो क्या इसको करना अब यहां तीन चीजें बहुत ज्यादा समझने वाली हैं। पहली कि किसी बिजनेस के लिए रिव्यूज इतने ज्यादा इंपॉर्टेंट क्यों हैं दूसरी बात कि कहने पर भी लोग रिव्यूज करते क्यों नहीं इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है , तीसरी चीज जिस टेक्निक से इन रिव्यूज को बढ़ाया जा सकता है उन टेक्निक्स का बिजनेस में और कहां-कहां कैसे यूज कर सकते हैं सबसे पहले पहले हम समझ लेते हैं कि रिव्यूज होते क्या हैं।  

New Business Ideas 2024
New Business Ideas 2024

Rating या Review क्या होता है ?

देखिए किसी प्रोडक्ट या सर्विस को यूज करने के बाद उस पर अपनी प्रतिक्रिया देना रिव्यू कहलाता है।  इसमें रेटिंग भी शामिल होती है जैसे हम लोग स्टार देते हैं , पांच में चार स्टार तीन स्टार या फिर पांच स्टार अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से और रिव्यूज में अपने एक्सपीरियंस का शॉर्ट में डिस्क्रिप्शन लिखना होता है। 

New Business के लिए Rating इतनी Important क्यों है ?

किसी भी बिजनेस के लिए ये रिव्यूज और रेटिंग्स इतने इंपॉर्टेंट क्यों होते हैं , देखिए अभी हाल ही में मेरे घर में एक बच्चे के कान में थोड़ी प्रॉब्लम आ गई तो जो ईएनटी थे जिनको हम जानते थे।  जिनसे हम ट्रीटमेंट लेते थे वो उस टाइम आउट ऑफ स्टेशन थे तो मुझे एक ईएनटी की जरूरत थी तो मेरे पास ऑप्शंस क्या थे मैंने सर्च किया “Google In my Location” लोकेलिटी जो भी मेरा शहर का नाम है तो मैंने सर्च किया वहां पर ढेर सारे ईएनटी की लिस्ट आई अप्रॉक्स 810 की आई। 

New Business Ideas 2024
New Business Ideas 2024

तो अब मैं उनमें से कैसे डिसाइड करूं कि मुझे किसको दिखाना है , तो मैंने जाकर के सबके रिव्यूज देखे और सबकी रेटिंग्स चेक करी तो वहां से एक्सपीरियंस लोग शेयर किए रहते हैं।  जिन्होंने उनसे ट्रीटमेंट लिया होता है कि डॉक्टर का नेचर कैसा है किस तरह से उनको रिलीफ हुआ ये चीजें हमें हेल्प करती हैं तो वहां से मैंने डिसाइड किया कि कौन से डॉक्टर को मुझे दिखाना चाहिए दूसरा एग्जांपल आपको देता हूं जब आप यह मैटर करता है।, कि आपको वो सामान लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए इसी तरह से अगर आप प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसकी रेटिंग और रिव्यूज वगैरह जरूर देखते होंगे कि कितने लोगों ने डाउनलोड किया उसपे कितनी रेटिंग्स हैं और रेटिंग्स हैं तो कैसी है रिव्यूज कैसे हैं ये चीजें मैटर करती हैं हर बिजनेस के लिए अब तक आपको यह जरूर समझ में आ गया होगा कि किसी भी बिजनेस के लिए यह रिव्यूज और रेटिंग्स इतने इंपॉर्टेंट क्यों होते हैं।  

New Business अपने  Rating को बढ़ाना क्यों चाहते है ?

यहां तक कि अपने रिव्यूज और रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए हर बिजनेसमैन शॉपकीपर प्रोफेशनल कोई हो गया जैसे डॉक्टर हो गया एडवोकेट हो गया ,कोई भी पेंटर हो गया , मेहंदी आर्टिस्ट हो गया जो कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर है वो अपने रिव्यूज को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा परेशान रहता है और यहां तक कि आजकल स्ट्रीट फूड वाले ठेले वाले भी ऑनलाइन ही फेमस हो रहे हैं।  फूड ब्लॉगर्स जाकर के उनके वीडियोस बना कर के उनको ऑनलाइन फेमस कर देते हैं।  ऐसे में ऑनलाइन रिव्यूज एक नई तकनीक से बिल्कुल जेन्यू तरीके से उनके रिव्यूज बढ़वार में मदद करें तो कैसा होगा और इसके लिए उन्हें बस नाम मात्र का ही पैसा देना हो वह भी सिर्फ एक बार तो भला कोई क्यों मना करेगा।  

अब उस होटल वाली सिचुएशन पर वापस आते हैं , मान लीजिए उस पार्टी में मेरी जगह पर आप होते तो क्या मैनेजर के बोलने के बाद आपने रिव्यू दिया होता जवाब है।, नहीं क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार बोलने के बाद भी कस्टमर्स 100 में से दो से 5 पर लोग ही रिव्यूज करते हैं ऐसा क्यों है देखिए अगर उस दिन उस होटल का मुझे रिव्यू करना होता तो मुझे क्या करना था।  मैं अपना फोन निकालूं अपने फोन में एक ब्राउजर को ओपन करूं उस होटल का नाम सर्च करूं उसके बाद उस होटल के पेज पर जाऊं फिर वहां पर मैं रिव्यू सबमिट करूं अब अगर उस दिन मेरे पास या फिर किसी के पास या फिर मान लीजिए कि आप ही होते और ऐसा एक ऑप्शन होता कि आपके पास कोई चीज रखी होती या फिर एक चीज लाई जाती जिस पर बस आप आपको अपना फोन निकाल करके एक बार टैप कराना था मतलब एक बार उसे टच करा देना था और उस होटल के रिव्यू का पेज जो है ओपन हो जाता ऐसे में डेफिनेटली कोई भी होता तो रिव्यू करता ऐसे में जो रेशियो देखा गया है , 100 में से 40 50 लोग तो रिव्यू कर ही देते हैं।  

New Business Ideas 2024
New Business Ideas 2024

लेकिन ऐसा कैसे पॉसिबल है बिल्कुल है ,और सिर्फ रिव्यूज के लिए ही नहीं उस होटल के मेनू देखने के लिए या फिर उस किसी भी बिजनेस की पूरी प्रोफाइल देखने के लिए किसी का पूरा कैटालॉग देखने के लिए या फिर इसी तरह से कई तरी को से बिजनेस में हेल्प करने के लिए यह तकनीक यूज की जा सकती है मान लो आप किसी होटल में जाएं और आप टेबल पर बैठे कि वहीं टेबल पर एक स्टीकर लगा हो और उस पर लिखा हो कि टैप हियर फॉर मनू अब आप अगर अपना फोन निकाल कर के एक बार वहां पर टच करा दें तो आपके फोन में उस होटल का जो भी पूरा मेनू है वो खुलकर आ जाए एक-एक चीज आप अच्छे से देख सकेंगे वहां से मेनू देख करके ऑर्डर कर सकेंगे तो आपको कैसा लगेगा कितना इजी है ना आप अपने फोन में सारा मेनू दे देख पा रहे हैं उसे ऑर्डर्स कर पा रहे हैं और कई बार तो हमें लगता है कि मीनू गंदा है पता नहीं किसने कैसे हाथों से छुआ हुआ है तो हम इन सबसे भी बच जाते हैं उस होटल के लिए भी कितने फायदे हैं उसके डिजिटल पेज पर मान लीजिए उसे अपने मेनू में कोई चेंज करना हो जैसे कोई डिश ऐड या फिर डिलीट करनी हो किसी डिश का रेट चेंज करना हो ये सब कितना आसान और बिना खर्चीला होगा। वहीं अगर उसे अपने फिजिकल मनू में ये चीजें करनी हो तो और तो और फिजिकल मेनू बार-बार खराब हो गंदे हो उन्हें रिप्लेस कराना बार-बार मेनू को हटाना इकट्ठा करना बहुत सारे टास्क तो करने ही नहीं पड़ेंगे और यह तो बस मैंने एक होटल के मेनू से एग्जांपल दिया है

Credit – Career Wali Baat Youtube channel

किसी भी शॉप के लिए बहुत सारी ऐसी कई सारी बेनिफिशियल चीजें हो सकती हैं।  इस टेक्नोलॉजी से जिसका नाम है , NFC , एनएफसी मींस नियर फील्ड कम्युनिकेशन यह होता क्या है बेसिकली ये एक चिप होता है जो कई तरीकों से यूज किया जाता है जैसे ये पीवीसी कार्ड में लग जाता है या फिर इसके स्टीकर्स आते हैं टैग्स आते हैं जिन्हें आप कहीं पर भी चिपका सकते हैं। एनएसी के छोटे-छोटे स्टैंडी भी बनाए जा सकते हैं जिन्हें आप टेबल्स पर रख भी सकते हैं और भी कई तरीकों से एनएफसी चिप्स का यूज किया जा सकता है जैसे कि किसी की रिंग में लगाना या फिर अपने हिसाब से आप कई जगहों पर यूज कर सकते हैं ये काम कैसे करता है देखिए जैसे ही आप अपने फोन से इन एएसी चिप्स पर चाहे वो स्टैंडी हो चाहे वो कार्ड हो या फिर टैग हो किसी पर भी जब आप टैप करते हैं सिर्फ एक बार टच करा देते हैं तो आपके फोन के ब्राउजर में उससे एसोसिएटेड जो भी पेज होता है चाहे वो googleapis. com बड़ी तकनीक है इसे हम कैसे कर पाएंगे।  

बहुत आसानी से या आपके मोबाइल फोन से ही बहुत आराम से इस एनएफसी कार्ड या टैग जो भी है।  उसे हम किसी भी पेज से लिंक कर पाते हैं। मैं अभी आगे आपको बताऊंगा आप मात्र ₹5000 या उससे ऊपर के उन्हीं में एनएसी का सपोर्ट आता था लेकिन आजकल लग हर फोन में जो 10-1 हज के भी फोन आते हैं उनमें भी एएसी का सपोर्ट मिल जाता है , एएसी का सपोर्ट का मतलब कि आप अपने फोन से टैप करें एक एनएफसी चिप पर एनएसी कार्ड पर और वो पेज आप में खुल जाए ये सपोर्ट की बात कर रहा हूं बाकी अगर उस एनएसी कार्ड से किसी लिंक को किसी पेज को एसोसिएट करना है तो भले ही आपके फोन में एएसी का सपोर्ट नहीं है। 

Rating के बिज़नेस से कितना कमा सकते है ? 

एक दिन की कमाई आपकी हुई 100 यानी कि महीने की लाख से ऊपर आपकी ऐसे भी हो जाएगी जो कि कैलकुलेशन मैंने बहुत कमकम ही की है।  आप भी समझ रहे होंगे बात यहीं तक सीमित बिल्कुल नहीं है ,जैसे कि यह बिजनेस अभी बिल्कुल नया है ऐसे में अगर आप यह बिजनेस अभी शुरू करके बस 15 दिन भी काम कर लेते हैं तो मुझे पूरा भरोसा है। आपको उम्मीद से भी ज्यादा रिस्पांस मिलेगा और अगर ऐसा हुआ तो फिर आप इस बिजनेस को पूरे ऑर्गेनाइज तरीके से प्रोफेशनली अपनी कंपनी बनाकर अपनी टीम बनाकर भी शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप एनएफसी प्रोडक्ट्स जैसे कि एनएफसी कार्ड्स हो गए एनएफसी के स्टैंडी हो गए जो मैंने बताए एनएफसी के टैग्स स्टीकर्स जो कहीं भी चिपकाए जा सकते हैं।  एनएफसी की रिंग्स हो गई इनका किट बना कर के भी सेल कर सकते हैं हैं और इसे सेल करने के लिए आप सेल्स पर्सन को हायर कर सकते हैं चाहे सैलरी पर या फिर कमीशन बेसिस पर भी इसमें भी आपको तगड़ा रिस्पांस मिलेगा।  

New Business Ideas 2024
New Business Ideas 2024

Conclusion 

आशा करता हु आपको ये लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने आपको काम इंवेस्टमनेट में अपना एक बिज़नेस या स्टार्टअप कैसे खोल सकते है इसके बारे में बताया है आपको। अगर इस लेख की कोई भी बात आपको पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और ऐसे ही लेख पड़ने के लिए वेबसाइट जरूर विजिट करे। 

Frequently Asked Questions 

क्या इस बिज़नेस को शुरू कोई भी कर सकता है , काम लागत के साथ ?

जी हां , इस बिज़नेस को कोई भी शुरू कर सकता है। 

इस बिज़नेस में कमाई कितनी है ?

इस बिज़नेस में कमाई की कोई भी सिमा नहीं है , एक बार ये बिज़नेस सही से सेटअप कर लेते है तो आप हर महीने लाखो रुपये तक कमा सकते है। 

See also  5 Village Business Ideas In India🔥 - शुरू करो और कमाए लाखो 

Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: