Chicago Pizza Franchise In India: Investment, Profit Margin, Cost

Chicago Pizza Franchise : Pizza का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है। आज भारत के हर कोने में लोग Pizza को खाना पसंद करते है। एक सर्वे के अनुसार पुरे विश्व में Pizza Industry अकेले ही 550 मिलियन डॉलर यानि 45 अरब का बिज़नेस हर साल करती है. अब आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है की Pizza Industry कितनी बड़ी और मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है। भारत में तो वैसे कई सारे Pizza आउटलेट है जिनमे से सबसे ज्यादा फेमस है Dominos , La Pino , Pizza Hut इत्यादि।  लेकिन अगर आप अपना बिज़नेस Pizza Industry में खोलना चाहते है , तो आप इनकी फ्रैंचाइज़ी ले सकते है , लेकिन अगर आपके पास कम लागत है तो आप इनकी फ्रैंचाइज़ी नहीं ले सकते। 

लेकिन इसे परेशान होने वाली बात है , अगर आप फिर भी अपना बिज़नेस Pizza Industry में खोलना चाहते है , तो एक ऐसी भी Franchise है जो काफी फेमस है जिसका नाम chicago Pizza है। आइये जानते की आप इसकी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते है। 

Chicago Pizza क्या है ?

Chicago Pizza एक Pizza कम्पनी है जो की अपने अलग अलग Pizza के लिए भारत में काफी फेमस है। इन्हे Best Pizza का भी Award मिला है Hindustan Times से। Chicago Pizza अब तक की सबसे बड़ी Take Away Pizza Outlet है पुरे भारत में। इनके अब तक 100+ से भी ज्यादा आउटलेट मौजूद है पुरे भारत में और ये तेजी से पुरे भारत में अपने Pizza के Taste को पहुंचने में लगे हुए है। Chicago pizza के Outlet में आपको 100 से भी ज्यादा अलग अलग तरीके के Pizza को खाने का ऑप्शन उपलब्ध रहता है। 

Chicago Pizza Franchise की जानकारी 

अगर अपने अपना बिज़नेस Pizza Industry में खोलने का प्लान बना लिया है। और अपने Chicago Pizza की Franchise खोलने का फैसला कर चुके है तो आपको ये जानना जरुरी है की इसकी फ्रैंचाइज़ी में कितनी लागत और कितना प्रॉफिट है।  निचे दिए हुए टेबल में आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। 

See also  Red Bucket Biryani Franchise : Cost , Investment ,Profit Margin [Step By Step Guide]
कंपनी का नाम Chicago Pizza
व्यव्साय की केटेगरी Pizza
बिज़नेस की शुरुआत United State
फ्रैंचाइज़ी का तरीका Takeaway , Sit Down , Bar Lounge
सक्रिय शहर100+
कितने आउटलेट है इंडिया में 200+
कुल लागत 10 से लेकर 20 Lakhs  
मुनाफा होने का कुल समय 1 To 2 साल 
Area Required 100-150 Sq ft

Chicago Pizza Franchise Cost India में कितनी है ?

Chicago Pizza की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास कम से कम  आपके पास 10 से लेकर 20 लाख तक की लागत आपके पास होनी चाहिए। Chicago पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी आप तीन तरीको से ले सकते है , जिसमे से एक है Takeaway है जिसके लिए 100 से लेकर 200 स्क्वायर फ़ीट की जगह आपके पास होना अनिवार्य है और इसकी फीस 15 लाख रुपये तक है , दूसरी है Sitdown Franchise जिसमे आपको 500 से लेकर 1000 स्क्वायर फ़ीट की जगह और इसकी कीमत 16 लाख रुपये है , और तीसरी और आखिरी है Bar lounge serving beer n wine जिसके लिए आपको कम से कम 30 लाख रुपये की लगात होना अनिवार्य है। इन सारे Franchise में Franchise Fees शामिल है। 

Chicago Pizza Franchise In India
Chicago Pizza Franchise In India

Chicago Pizza Franchise में Profit Margin कितना है ?

Chicago Pizza  Profit margin की बात करे तो इनके फ्रैंचाइज़ी Team के अनुसार लागत का अनुमानित Return आपको 1 से लेकर 2 साल के अंदर आपको देखने को मिल जायेगा। इसके साथ ही आपको Chicago Pizza Franchise लेने के बाद आपको 6% की Royality Fees आपको देनी पड़ेगी। 

Chicago Pizza Franchise Contact Number क्या है ?

Chicago Pizza Franchise के लिए आप इनके ऑफिसियल Contact Number +91-9289870890 पर संपर्क कर सकते है।  इसके अलवा आप इनके ईमेल franchise@chicagopizza.in पर मेल कार इनकी फ्रैंचाइज़ी Team से कॉन्टैक्ट कर सकते है। ऊपर दिए गए नंबर आप सिर्फ Franchise के लिए संपर्क कर सकते इसके अलवा आप अगर कोई और सपोर्ट कहते है तो आप +91-9675632821 ,+91-7683007189 ,+91-9873405652 पर संपर्क कर सकते है। 

Chicago Pizza Franchise  के लिए Apply कैसे करे ?

शिकागो पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको इनको कोन्टक्ट करना पड़ेगा , इसके लिए आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर बड़ी असनी से इनकी फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है। 

  1. सबसे पहले आपको https://chicagopizza.in/franchise/ पर विजिट करे। 
  2. उसके बाद आपको निचे एक फॉर्म देखने को मिलेगा। 
  3. फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूछे गए सभी सवालो के जवाब भर कर , Submit कर दे। 
  4. फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के बाद , Chicago Pizza Team आपसे जल्द संपर्क करेगी। 

Chicago Pizza की Franchise ही क्यों ले ?

वैसे तो अगर देखा जाये तो मार्केट में कई Pizza Franchise है , लेकिन बाकि pizza की फ्रैंचाइज़ी जैसे Dominos , Pizza Hut , इन सब की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके ज्यादा लागत की जरुरत पड़ेगी , जबकि Chicago Pizza एक बजट फ्रेंडली Pizza Franchise , इनके unique सेल्लिंग पॉइंट से आने वाले दिनों में इनकी डिमांड काफी बाद जाएगी। शिकागो पिज़्ज़ा अपने अलग अलग पिज़्ज़ा के लिए काफी मशहूर है। तो अगर आप Pizza franchise लेना चाहते है तो आप शिकागो पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी के लिए जा सकते है।  

See also  Tea Time Franchise : How To Apply ,Cost , Owner ,Contact Number ,Profit ,Menu ,Investment 
credit – Entrepreneur India TV youtube channel

Conclusion 

Chicago Pizza की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको जिन जिन चीज़ो की जरुरत है , उन सब की जानकारी आपको इस लेख में आपको मिल जाएगी। इस लेख में दी गयी जानकारी से आप आसानी से शिकागो पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Frequently Asked Questions 

शिकागो पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी लागत की जरुरत है ?

शिकागो पिज़्ज़ा के लिए आपके पास 10 से लेकर 20 लाख रुपये तक की लागत लगेगी। 

शिकागो पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कांटेक्ट नंबर क्या है ?

शिकागो पिज़्ज़ा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप इस नंबर पर +91-9289870890 समपर्क कर सकते है। 

 

Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: