Red Bucket Biryani Franchise : Cost , Investment ,Profit Margin [Step By Step Guide]

Red Bucket Biryani Franchise :क्या आपको पता है की Swiggy और Zomato पर किसके ज्यादा आर्डर आते है , तो आप जान कर हैरान हो जाओगे , वो और कुछ नहीं बल्कि Biryani है। Swiggy ने अकेले 2023 में सिर्फ 26 करोड़ की बिरयानी अपने प्लेटफार्म के द्वारा बेच डाली थी।  तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है , की बिरयानी लोगो को कितनी पसंद आती है। आज हम एक ऐसे ही एक बिरयानी आउटलेट जिक्र करेंगे , जिसका नाम है Red Bucket Biryani , नाम सुन के आपको पता चल ही गया होगा की ये कौन है , अगर नहीं , तो हम आपको बता दे की ये साउथ साइड के सबसे फेमस बिरयानी बनाने वाला एक आउटलेट है जो की अपने ग्राहकों को bucket में बिरयानी बेचते है। इनकी बिरयानी इतनी फेमस की दूर दूर से खाने के लिए आते है। 

आपको जान कर हैरानी होगी की एक बिरयानी वाला जो की अच्छी खासी बिज़नेस करता है हर दिन , तो एक दिन में वो एक लाख तक का बिज़नेस कर लेते है।  अगर आप इनकी फ्रैंचाइज़ी या अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है, तो आप इनकी फ्रैंचाइज़ी अपनी जगह पर खोल सकते है। इनकी फ्रैंचाइज़ी कैसे लेनी है , क्या लागत है , Profit Margin कितना है। 

Red Bucket Biryani क्या है ?

Red Bucket Biryani अपने बिरयानी के लिए काफी फेमस है। इनके ज्यादा तर आउटलेट आपको साउथ साइड यानि बंगलोरे , तेलंगाना ,हैदराबाद इत्यदि जगहों पर पर देखने को मिलेंगे। Red Bucket Biryani का कहना है , की हम क्वालिटी पर ज्यादा क्वांटिटी पर कम ध्यान देते है। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील देखते है तो कभी न कभी आपको इनके बिरयानी के बारे में देखने को मिलेगा। Red Bucket Biryani के अब तक 50+ से भी ज्यादा आउटलेट पुरे साउथ में खुल चुके है , और इनका सपना है की ये और भी ज्यादा आउटलेट खोलकर अपने बिरयानी को और भी लोगो तक पहुंचना कहते है। 

See also  Tea Time Franchise : How To Apply ,Cost , Owner ,Contact Number ,Profit ,Menu ,Investment 

Red Bucket Biryani Franchise की जानकारी ?

Red Bucket Biryani की Franchise लेने के लिए आपको कंपनी के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है , जैसे की कंपनी के आउटलेट कितने शहर में है ,कितनी लागत लगेगी आपको इनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इत्यादि। निचे दिए हुए टेबल में आप एक अनुमान लग जायेगा की आपको कितनी लागत लगेगी और क्या खर्चे आएंगे , साथ ही आपको लागत कितने दिनों में कमाई के जरिये वापस निकल आएगा। 

कंपनी का नाम Red Bucket Biryani
व्यव्साय की केटेगरी Food 
बिज़नेस की शुरुआत Madras
फ्रैंचाइज़ी का तरीका Fine Dine
सक्रिय शहर6+
कितने आउटलेट है इंडिया में 50+
कुल लागत 12-15 लाख 
मुनाफा होने का कुल समय 10 से 15 महीने 
Area Required 300 to 400 Sqft

Red Bucket Biryani Franchise Cost India में कितनी है ?

Red Bucket Biryani Franchise
Red Bucket Biryani Franchise

वैसे तो देखा जाये तो इंडिया में कई ऐसी Biryani Restaurent है जो अपनी फ्रैंचाइज़ी देते है , हर रेस्टॉरेंट जो अपनी फ्रैंचाइज़ी देने है आमतौर पर वो ज्यादा पैसे नहीं लेती है फ्रैंचाइज़ी के लिए , उसी तरह Red Bucket Biryani भी अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए एक अमूमन ही चार्ज करर्ता है। Red Bucket Biryani अपने बेहतरीन और अलग अलग बिरायणि के साउथ में काफी फेमस है , इनकी बिरयानी कहने के लिए लोग दूर दूर से आते है। जैसा की हम सभी जानते है , की बिरयानी बनाने के लिए जो खर्च आता है वो चावल और मीट व अन्य मसालों का आता है , जो की हर महीने आपको देखना पड़ता है। Red Bucket Biryani Franchise के Cost की बात करे , तो आपको लगभग 12 लाख से 15 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है। 

Red Bucket Biryani Menu

Red Bucket Biryani के मेनू में आपको कई अलग अलग तरीके के बिरयानी देखने एवं खाने को मिलेगी जैसे की Chicken Biryani , Mutton Biryani , Egg Biryani जैसे और भी बिरयानी इनके मेनू में उपलब्ध है। इनके मेनू में आपको बिरयानी की शुरुआत 199 रुपये से लेकर 999 रुपये तक मिलती है। Red Bucket Biryani के Team का कहना है की हम Quality पर ज्यादा Quantity पर कम ध्यान देते है , इसी वजह से इनकी बिरयानी आज पुरे साउथ के इंडिया में भी काफी फेमस है। 

Red Bucket Biryani Franchise

Red Bucket Biryani का Contact Number क्या है ?

Red Bucket Biryani की Franchise के लिए आप इनके ऑफिसियल Contact Number 040-48911976 पर कॉल कर सकते है या फिर आप इनके ईमेल support@redbucketbiryani.comfranchise@redbucketbiryani.com , redbucketbiryani@gmail.com पर मेल कर सकते है। आप इन Contact Number अथवा Email के द्वारा इनके फ्रैंचाइज़ी टीम से संपर्क कर , फ्रैंचाइज़ी के बारे में जान सकते है। 

See also  Lassi Day Cafe Franchise : How To Apply ,Cost, Investment, Contact Number , Profit Margin
Official Website https://redbucketbiryani.com/franchises-india/
Official Emailsupport@redbucketbiryani.com ,  franchise@redbucketbiryani.com , redbucketbiryani@gmail.com
Official Phone Number 040-48911976

Note : इनके अल्वा कोई भी Contact Number व Email Id नहीं है , तो आप ठगो से सावधान रहे। ये जानकारी पूर्ण रुप से इनके Official Website पर दी हुई है कृपया कर आप इनके Website पर विजिट करे। 

Red Bucket Biryani Franchise के लिए Apply कैसे करे ?

Red Bucket Biryani की Franchise के लिए Apply कैसे करे ? इसकी पूरी जानकारी आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी आसानी से Franchise के लिए Apply कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://redbucketbiryani.com/franchises-india/ पर विजिट करे। 
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको , इनके फ्रैंचाइज़ी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी। 
  • जानकारी लेने के बाद आपको , निचे स्क्रॉल करने पर आपको इनकी ऑफिसियल Email Id व Phone Number देखने को मिलेगा। 
  • Email व Phone Number की मदद से आप इनके Franchise टीम से संपर्क कर सकते है। 
  • इसके अलवा आप इनके वेबसाइट में दिए हुए “Contact Us” के पेज में जाके , फॉर्म भर सकते है , Red Bucket Biryani की Franchise टीम आपसे संपर्क करेगी। 

Red Bucket Biryani Franchise में Profit Margin कितना है ?

अगर अपने देखा होगा की बिरयानी की जो आउटलेट लगते है , बाजार में , वो भी अगर सही से और अच्छी लोकेशन पर हो , तो वो भी दिन का एक लाख तक व्यापार करते है। तो आप हिसाब लगा सकते है , की बिरयानी में कितना Profit Margin होता है। बिरयानी एक ऐसा बिज़नेस है जो दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। Red Bucket Biryani के Profit Margin की बात करे , तो Average 30% से लेकर 35% तक होता है। 

क्या आपको Red Bucket Biryani की Franchise लेनी चाहिए ?

बिरयानी एक ऐसी खाने की चीज़ है जो लोगो को काफी पसंद अति है , इंडिया में बिरयानी का एक अलग ही महत्वा है ,अगर मै आकड़ो की बात करू तो , ऑनलाइन Food Delivery Platform Swiggy ने 2023 में करोडो की बिरयानी आर्डर हुई थी इनके प्लेटफार्म से। तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते की बिरयानी की मार्केट कितनी बड़ी है। लेकिन बिरयानी का बिज़नेस करके सिर्फ प्रॉफिट निकालना नहीं होता है , आपकी बिरयानी में वो जायका होना चाहिए , जो ग्राहक को दुबारा खाने में मजबूर कर दे। इसी लिए बिरयानी के शेफ में उसका हुनर होना जरुरी है , तभी आपकी बिरयानी एक कामयाब आउटलेट बन सकती है। Red Bucket Biryani में वो बात है , इनका कहना है हम Quality पर ज्यादा और Quantity पर काम ध्यान देते है। तो अगर बिरयानी का बिसनेस करने का फैसला किया है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है। 

See also  How To Open Max Lab Franchise In India With Low Investment ?

Frequently Asked Question

रेड बकेट बिरयानी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितन लागत लगेगी ?

रेड बकेट बिरयानी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कम से कम 12 से 13 लाख रुपये लग सकती है। 

रेड बकेट बिरयानी की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कितने स्क्वायर फ़ीट की जगह चाहिए ?

300 से लेकर 400 स्क्वायर फ़ीट की जगह लगेगी। 

रेड बकेट बिरयानी को हम ऑनलाइन आर्डर कैसे कर सकते है ?

रेड बकेट बिरयानी को आप फ़ूड डिलीवरी ऐप Swiggy और Zomato से कर सकते है।   

Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: