Amazon Delivery Franchise In India कैसे ले , जाने पूरा तरीका

How To Get Amazon Delivery Franchise In India : तेजी से बढ़ती हुई दुनिया में जिस तरीके से इंसान अपनी तकनीक को बढ़वा दे रहा है , उसी तरीके से आज इंटरनेट भी लोगो से जुड़ता चला जा रहा है। इंटरनेट की दुनिया में आज इंसान जो चाहे , इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे माँगा सकता है। हम बात कर रहे Ecommerce Platform , जो की आपको सुविधा देती है आप आसानी से कही भी , कुछ भी माँगा सकते है , और वो सामान Delivery के माध्यम से आप तक पंहुचा दी जाती है। Amazon जो की एक बहुत बड़ी Ecommerce Company है , Amazon पर हर दिन एक बिलियन के सामान के आर्डर होते पुरे दुनिया से , और इन सामानो को डिलीवर Fedex ,Delhivery ,Bluedart इत्यादि Delivery Company द्वारा किया जाता है। लेकिन Amazon का अपना डिलीवरी प्लॅटफॉर भी है जिसका नाम Amazon Courier है , जिसमे कस्टमर को उनका सामान एक दिन में पंहुचा दिया जाता है , Amazon Prime Membership के नियम के अनुसार। 

How To Get Amazon Delivery Franchise In India 2024

अगर आप भी Amazon Courier की Franchise लेने कहते है , और आप भी Amazon जैसी बड़ी कंपनी के साथ मुनाफा कामना कहते है ये लेख सिर्फ आपके आपके लिए है , इस लेख में हम आपको ये बातएंगे की कैसे आप Amazon Delivery की Franchise ले सकते है। 

Amazon Delivery क्या है ?

Amazon Delivery , Amazon की ही कंपनी है , जो की अपने Amazon Prime Membership लिए हुए ग्राहकों को नियम अनुसार , उन्हें एक दिन में सामान पहुँचता है। Amazon अपने पार्सल को और भी दूसरे Delivery Company के माध्यम से भी पहुँचता है जैसे की Delhivery , Bluedart , Fedex इत्यादि जैसे। Amazon Courier की माध्यम से अमेज़न अपने ग्राहको को एक दिन में डिलीवरी वो भी मुफ्त में करने का वादा करता है। लेकिन ये सुविधा सिर्फ अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप यूजर के लिए ही उपलब्ध है।  

How To Get Amazon Delivery Franchise In India 2024
How To Get Amazon Delivery Franchise In India 2024

Amazon Delivery Franchise की जानकारी

अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको कंपनी के बारे में जानकारी होना अनिवार्य होना चाहिए , वैसे तो अमेज़न एक जानी मानी ,और दुनिया की सबसे बड़ी Ecommerce Company है , जो की हर दिन एक बिलियन आर्डर डिलीवर करती है पूरी दुनिया में। निचे दिए हुए टेबल में एक अमूमन आपको आईडिया हो जायेगा की अगर आप अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है , तो आपको कितनी लगत आ सकती है। 

See also  Tea Time Franchise : How To Apply ,Cost , Owner ,Contact Number ,Profit ,Menu ,Investment 
कंपनी का नाम Amazon 
व्यव्साय की केटेगरी Delivery
बिज़नेस की शुरुआत USA
फ्रैंचाइज़ी का तरीका Store 
सक्रिय शहरAll most Every Cities
कुल लागत 1-2 लाख 
मुनाफा होने का कुल समय 4 से 5 महीने 
Area Required 150 to 200 Sq Ft

Amazon Delivery Franchise Cost In India  कितनी है ?

Amazon Delivery की Franchise के लिए आपको 1 से लेकर 2 लाख रूपये तक की लागत लग सकती है जिसमे आपका Electricity Bill , Employee Salary ये सब खर्चे इस लागत में जुड़ा है। अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी काफी काम लागत में कोई भी जो इनके नियम या शर्तो पर सही आता है , वो इस फ्रैंचाइज़ी को ले सकता है। Amazon Delivery की Franchise के लिए आपके पास कम से कम 150 से लेकर 200 स्क्वायर फ़ीट की जगह होना अनिवार्य है। Franchise Apply करने से आपको ये ध्यान देना जरुरी है , की आपके लोकेशन पर पहले से कोई Franchise न लिया हो। 

Amazon Delivery Franchise के Benefit क्या है ?

Amazon अपने आप में ही एक ब्रांड है और लाखो नहीं करोडो लोग हर दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते है। Amazon अपने प्राइम कस्टमर को एक दिन में फ्री डिलीवरी का एक ऑप्शन देता है , इन सब पार्सल की डिलीवरी वो अपने Amazon Courier के द्वारा करता है। अगर अपने अमेज़न की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना कहते है तो आपको इसके बेनिफिट्स के बारे में पता होना चाहिए। 

  • Amazon अपने आप में एक ब्रांड और करोडो कस्टमर का एक भरोसा है। तो अगर आप इनके Amazon Courier की Franchise लेते है तो आपको एक भरोसा और ब्रांड कनेक्ट देखने को मिलेगा। 
  • Amazon Courier की Franchise बहुत ही काम लागत में आप शुरू कर सकते है , आप इनकी फ्रैंचाइज़ी मात्रा एक से लेकर दो लाख रुपये तक ले सकते है। 
  • Amazon के पास एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है क्योकि इनके पास कई डिलीवरी ऑप्शन है जैसे की फीस , पैकेजिंग इत्यादि चीज़ो में। 
  • Franchise लेने के बाद आपको ट्रेनिंग और प्रोग्राम कंडक्ट किया जाता है , जिसमे वो आपको सब कुछ अच्छे से बताते है। 

Amazon Delivery Franchise लेने के लिए क्या Requirement है

अभी तक अपने इस लेख ये पढ़ा की , Amazon Delivery Franchise लेने के लिए कितनी लागत लगेगी और इसके लाभ क्या है। लेकिन अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कुछ Requirement है , जिन्हे आपको पूरा करना अनिवार्य है। इनके बिना आपको सायद ही अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी आपको मिलेगी। निचे दिए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े। 

कितनी जगह चाहिए अमेज़न की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कम से कम 150 से 200 स्क्वायर फ़ीट होना अनिवार्य था। 
डॉक्यूमेंट (Document)फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपका बैकग्राउंड Educational , या फिर एक बिज़नेस बैकग्राउंड हो।(GST Registration , Rental Agreement , Franchise Agreement ) 
अन्य जरुरी चीज़े अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 से 20 वैन गाड़िया होना अनिवार्य है। 
Staff कितने होने चाहिए इसके लिए आपके पास 8 लोग काम करने वाले होना चाहिए , जो डिलीवरी कर सकते पार्सल की 

Amazon Delivery Franchise में कितना Profit Margin है ?

Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी के Profit Margin की बात करे तो आपको हर एक पैकेट के डिलीवरी पर आपको कमिशन मिलता है। Franchise Owner को हर Sales का 10% और Rate of Return (ROE) पर 20% का कमिशन है। इसका मतलब है की आप आसानी से महीने का 50000 हज़ार से लेकर 1 लाख तक Profit कमा सकते है। 

See also  Red Bucket Biryani Franchise : Cost , Investment ,Profit Margin [Step By Step Guide]

Amazon Delivery Franchise के लिए Apply कैसे करे ?

Amazon Delivery Franchise लेने के लिए आपको Online Apply करना पड़ता है , जिसके बारे में निचे स्टेप्स में दिया हुआ है की आप कैसे Apply कर सकते है। 

How To Get Amazon Delivery Franchise In India 2024
How To Get Amazon Delivery Franchise In India 2024
  • सबसे पहले आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://logistics.amazon. पर विजिट करे। 
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको सामने “Apply Now” का ऑप्शन दिखेगा , क्लिक करे। 
  • आपके सामने एक “Pop-Up” ओपन होगा , जिसमे आपको सारी जानकारी दी हुई होगी , की फॉर्म कैसे भरना है।
  • निचे जाने पर आपको “Create An Account” का ऑप्शन दिखेगा , अगर आपका अकाउंट है तो आप उससे “Login” करे अन्यथा आप एक नया अकाउंट बना के कर सकते है। 
  • अकाउंट बनाने के बाद , पूछे गए प्रश्नो का सही से जवाब भर कर , फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • आपका Application , Amazon की टीम Review करेगी , सब कुछ सही होने पर , आपसे संपर्क किया जाता है , और आगे स्टेप को पूरा किया जाता है।  
Credit – Franchise Ki baat Youtuebe Channel

क्या आपको Amazon Delivery की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए ?

जैसा की हम जानते है की अमेज़न एक जानी मानी कंपनी है , इसके साथ जुड़ के पैसा कौन नहीं कमाना चाहेगा। सबसे अच्छी बात ये है की आप Amazon Courier की Franchise आप कम लागत में बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है। लेकिन फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आप इनके नियम और शर्ते पढ़ ले। अगर अपने डिलीवरी में आपने बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है , लेकिन ये ध्यान रखना है की आपके पास कम से कम 8 Employee होना और साथ में 10 से लेकर 15 वन गाड़िया होना अनिवार्य है।   

Frequently Asked Questions

अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितनी लागत है ?

अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको एक से लेकर दो लाख रूपये की लागत है। 

अमेज़न डिलीवरी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जगह की जरुरत है ?

अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 150 से लेकर 200 स्क्वायर फ़ीट की जगह अनिवार्य है। 

Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: