MBA Chai Wala Franchise : कैसे खोले ,लागत ,लाभ ,मार्जिन जाने पूरी गाइड आसान शब्दो में

MBA Chai Wala Franchise : चाय एक ऐसा पेय पदार्थ जो की हर भारतीय के लिए सबसे खास है , चाय के साथ ही एक भारतीय के दिन की शुरुआत होती है। क्योकि चाय चाय एक भारतीय की जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है , तो आप सभी में से किसी न किसी को चाय का बिज़नेस करने का ख्याल जरूर आया होगा। इसी चाय के बिज़नेस में काफी फेमस हुए MBA Chaiwala का नाम अपने जरूर सुना होगा। दरसल एमबीए चायवाला की शुरुआत गुजरात के प्रफुल बिल्लोरे ने की है। इसके लोकप्रिय होने के पीछे की खास वजह चाय के साथ इसकी शुरुआत करने वाले एक एमबीए स्टूडेंट की कहानी है। आप आप लोग सोच रहे होंगे की क्या ये संभव है की हम एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और ले सकते है तो क्या लागत आएगी और प्रॉफिट क्या रहेगा। आप सभी के इन्ही प्रश्नो के उत्तर देने के लिए आज ये लेख आपके लिए खास तौर पर लिखा गया है , जिसमे हमने आपको MBA Chai Wala Franchise Cost क्या है और इसे कैसे ले सकते है इसके बारे में जानकारी दी है।  

MBA Chai Wala Franchise क्या है

एमबीए चायवाला के भारतीय चाय बेचने वाली एक चेन कंपनी है जो की फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर काम करती है। एमबीए चायवाला की अब तक 500+ ज्यादा आउटलेट पुरे इंडिया में है। इस कंपनी का सपना है की वो एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी और उनके द्वारा बनाई गयी चाय देश के हर कोने तक पहुंचे। अभी आपको एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी आपको मेट्रो सिटीज में देखने को मिलेंगी , लेकिन आने वाले कुछ सालो में ये आपको अन्य सिटीज में देखने को मिलेगी। एमबीए चायवाला की शुरुआत प्रफुल्ल बिल्लोरे ने 25 जुलाई 2017 में अपनी पहली छोटी सी दुकान खोल कर शुरुआत की थी। 

See also  Barbeque Nation Franchise Cost In India : Investment , Profit Margin , Apply Online , Contact Number [Step By Step]
Video Credit – Invest Kare Youtube

MBA Chai wala की जानकारी 

एमबीए चायवाला की एक संछिप्त जानकारी आपको इस टेबल में देखने को मिल जाएगी। इस टेबल में आपको एक अनुमान लग जायेगा की आपको क्या क्या जरुरी है MBA Chaiwala की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए और क्या है एमबीए चायवाला क्या है। 

कंपनी का नाम MBA Chai Wala
व्यव्साय की केटेगरी Tea and Beverages
बिज़नेस की शुरुआत Ahmedabad (25 July 2017)
फ्रैंचाइज़ी का तरीका Kiosk , Fine Dine
व्यापार का मॉडल Franchise Owned Franchise Operated (FOFO)
सक्रिय शहर150+
कंपनी का लक्ष्य  20231000+
कुल लागत Rs 14.3 Lakhs (Kiosk) & Rs 22.6 Lakhs (Fine Dine)
प्रॉफिटेबल होने का कुल समय 18 से 22 महीने 

MBA Chai wala का मालिक कौन है ?

MBA Chaiwala की शुरुआत अहमदाबाद के एक शहर से 25 जुलाई 2017 को प्रफुल्ल बिल्लोरे नाम के एक व्यक्ति ने मात्रा 8000 रूपये की लागत में शुरू किया था। आज उसी 8000 रुपये की शुरुआत की गयी कंपनी का सालाना टर्न ओवर 3 करोड़ से भी ज्यादा है। प्रफुल्ल बिल्लोरे जो की एक सपना लिए आईआईएम से एमबीए करने के लिए अये थे , लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था। प्रफुल्ल आईआईएम में सीट पाने में असफल हुए और उन्होंने ने एक एक चाय की दुकान खोलने का फैसला कर उसे खोल दिया , बाकि तो आप सभी जानते है की आज प्रफुल्ल बिल्लोरे अपने इसी चाय के लिए घर घर फेमस हो गए है।   

MBA Chai wala की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

चाय जो की हर भारतीय के लिए एक खास पसंद है। अगर आप एक चाय लवर है और अपने अपनी एक आउटलेट खोलने का सोच लिया है पेय और बेवरेजेज की केटेगरी में , लेकिन आपको आईडिया नहीं है की कैसे इसे खोले और क्या करे। इस चीज़ के लिए आप एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी का विकल्प चुन सकते है। एमबीए चायवाला इस इंडस्ट्री में पिछले 5 सालो का अनुभव है और इनके 100 से भी ज्यादा आउटलेट मौजूद है शहर में। एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी पाने के लिए क्या क्या जरुरी दस्तावेज और भी अन्य चीज़े आपको इस लेख मे मौजूद है कृपया उसे ध्यान से पढ़े। 

MBA Chai wala के लिए क्या एक्सपीरियंस जरुरी है ?

MBA Chai Wala Franchise
MBA Chai Wala Franchise

एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी के नियम अनुसार इसमें कोई भी एक्सपीरियंस होना अनिवार्य नहीं है , अगर आप इस इंडस्ट्री में नए है तो आप इनकी फ्रैंचाइज़ी ले सकते है। एमबीए चायवाला FOFO फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर काम करते है , इस फ्रैंचाइज़ी मॉडल में ओनर आउटलेट का मालिक होगा और बाकि जितने भी ऑपरेशन होते है वो फ्रैंचाइज़ी कंपनी सम्हालती है जिससे अगर आप इस इंडस्ट्री में नए है तो भी आपको कोई टेंशन लेने की जरुआत नहीं। 

See also  Red Bucket Biryani Franchise : Cost , Investment ,Profit Margin [Step By Step Guide]

MBA Chai Wala Franchise Cost In India कितनी है ?

अगर अपने मन बना लिया है की आप एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लेना कहते है तो आपको ये अनुमान लग जाना चाहिए की इसकी लागत कितनी आती है। ऊपर दिएगए टेबल आपको सिर्फ इनके फ्रैंचाइज़ी फीस के बारे में बताया गया है , बाकि जो भी लागत है आपको इस टेबल में देखने को मिल जाएगी।  अगर एक अमूमन कीमत या लागत मन के चले तो आपको एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लगभग 10 से लेकर 15 लाख के बीच पड़ेगी। 

लागत Rs 10-15  लाख (अन्य उपकरणों के साथ )
फ्रैंचाइज़ी फीस Rs 5 लाख (Kiosk) & Rs 6.5 लाख (Fine Dine)
दुकान की कीमत Rs 2.5 – 5 लाख
अन्य कीमत Rs 1-2 लाख
फ्रैंचाइज़ी मॉडल Kiosk
कमीशन व लाभ का बटवारा 40-50%
एग्रीमेंट का समय 3 साल 

Note : ऊपर दी गयी साडी जानकारी इनके ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है , कृपया कर इनके टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़े। इस टेबल के अनुसार आपको कम से कम आपको 15 लाख तक की लागत इसमें लग सकती है , यह लागत काम य ज्यादा होने की सम्भावना हो सकती है। 

MBA Chai Wala फ्रैंचाइज़ी का एग्रीमेंट और ट्रेनिंग क्या है ?

एमबीए चायवाला के एग्रीमेंट के अनुसार एक बार अपने फ्रैंचाइज़ी ओन कर ली , तो उसके बाद आपको इनके तरफ से 10 दिन की ट्रैनिग दी जाएगी , जो की ऑफलाइन य ऑनलाइन होने की की संभावना हो सकती है। इनके नियम अनुसार आपका किचन सेमी आटोमेटिक होना चाहिए , एवं रॉ मटेरियल ये आपको खुद प्रोवाइड करायेंगे। बाकि जो भी चीज़े है जैसे ट्रेनिंग कब होगी , क्या हमें कभी भी ट्रेनिंग मिल सकती है , इत्यादि चीज़े आपको मैन्युअल में के माध्यम से आपको प्राप्त कराई जाएँगी। 

MBA Chai Wala की तरफ से फ्रैंचाइज़ी ओनर को क्या क्या सपोर्ट मिलेगा ?

MBA Chai wala की तरफ से फ्रांचिसे ओनर को काफी सहायता की जाती जाती जैसे की आपको सही जगह चुनने में आपको मदत की जाती है , आपके स्टोर की इंटरियर को एक अच्छा रूप देने में आपकी मदत की जाती है , इक्विपमेंट सेटअप , सही से काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है , समान को सही से रखना , मैन पावर कैसे हायर करना , रॉ मटेरियल कैसे लेना , स्टोर लांच इत्यादि चीज़ो में कंपनी आपकी पूरी तरीके से मदद करती है। 

क्या एमबीए चायवाला मार्केटिंग में मदद करते है ?

जी हाँ , एमबीए चायवाला अपने फ्रैंचाइज़ी ओनर को मार्केटिंग में सहायता करते है , ये कंपनी अपनी तरफ से आपके शहर में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से प्रचार प्रसार करते है। इतना ही नहीं ये कंपनी कई तरीके के लॉयल्टी प्रोग्राम भी चलाते है अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए। इसके अलावा कंपनी आपको अन्य लाभ भी मुहैया करवाती है मार्केटिंग के सहारे। 

See also  Chai Nagri Franchise : Cost , Investment , Profit Margin ,Apply [Step By Step Guide]

MBA Chai Wala Franchise को क्या चीज़ लोगो से अलग बनती है ?

आपके मन में एक सवाल हमेशा आता होगा की क्यों हम एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी ले ,और भी ऑप्शन है मार्केट में जैसे की चाय सुट्ट बार , टी टाइम इत्यादि फिर क्यों कोई एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी क्यों लिया जाये। इस प्रश्ना का उत्तर है इस लेख में ,एमबीए चायवाला अपने फ्रैंचाइज़ी ओनर को कई ऐसे बेनिफिट देता है जो बाकि फ्रैंचाइज़ी आपको सायद ही दे। ऐसा मै नहीं , कंपनी का दावा है।  

  • मार्केटिंग के लिए पूरे साल तक ट्रेंडिंग कैम्पियन रन करते है 
  • एमबीए चायवाला युथ के बीच काफी पॉपुलर है। 
  • प्रफुल्ल बिल्लोरे लोगो के बीच एक युथ आइकॉन है। 
  • मिलियन व्यूज है। 
  • फेमस होने की वजह से करोडो की पहुंच है। 
  • इनके सोशल कैपियन आकर्षित और कारगर होते है। 
  • हर साल ये एंगेजिंग कैपियन रन करते है। 

MBA Chai Wala की फ्रैंचाइज़ी के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?

एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है जैसे की आपके पैन कार्ड , आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , बैंक की जानकारी ,जगह एवं स्टोर की तस्वीर इत्यादि डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। 

क्या आपको MBA Chai wala की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए ?

अगर अपने तय कर लिया ही की आपको चाय का बिज़नेस करना है और आपके पास पर्याप्त मात्रा में इन्वेस्टमेंट है तो आप एमबीए चाय वाला की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है। लेकिन ध्यान रहे की आप इनके टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़े और उन्हें समझे , इस चीज़ में आप किसी वकील की मदद ले सकते है। एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आप उन ओनर से बात कर सकते है और उनसे उनका फीडबैक ले के आप समाज सकते है की आपको फ्रैंचाइज़ी में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं। 

MBA Chai Wala Franchise के लिए Contact Details

एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट mbachaiwala.com पर जाकर इनसे क्वेरी कर सकते है या आप इनके ऑफिसियल टोल फ्री नंबर +91 722 290 5222 अथवा इनके जीमेल info@mbachaiwala.com पर सम्पर्क कर सकते है।  

Frequently Asked Question 

एमबीए चायवाला के मालिक कौन है ?

मिस्टर प्रफुल्ल बिल्लोरे 

एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी लागत कितनी है ?

एमबीए चायवाला की फ्रैंचाइज़ी दो तरीके से उपलब्ध है जिसमे से एक कीओस्क मॉडल है जिसकी कीमत 1430000 लाख रुपये एवं Dine -इन के लिए 2260000 लाख रुपये है।

Hi , My name is Aman and i am a professional blogger . I love to write about how to start business , Franchise , Make Money. I am very passionate about the business.

Sharing Is Caring: